आसान नहीं होता है !यूँ घर के भाई बहनों में सबसे बड़ा होना।

आसान नहीं होता है !
यूँ घर के भाई बहनों में सबसे बड़ा होना। 
जिम्मेदारियों के जेवर में, 
जिंदगी भर यूँ जड़े रहेना। 
खुद की ख्वाहिशों को दफन करके! 
भाई बहनों के सपनों को सच्च करने के लिए
हर मुश्किल प्रयास करते रहेना। 
परिवार पे आने वाली हर मुसिबतों के लिए! 
बाप से भी पहले पहाड़ बन कर खड़ा रहेना।
आसान नहीं होता है !
यूँ घर के भाई बहनों में सबसे बड़ा होना। 
     #Happy_birthday_brother





Popular posts from this blog

जंगलों में आग